रविवार, 8 मई 2016

@सत्संग-सामग्री@(श्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजकी लिखित और आडियो रिकॉर्डवाली सत्संग-सामग्री आदि)।

                          ।।श्रीहरिः।।

@सत्संग-सामग्री@

(श्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजकी लिखित और आडियो रिकॉर्डवाली सत्संग-सामग्री आदि)।

श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराजके सोलह वर्षोंके तो लगातार (सन् 1990 से 2005 तकके बारह हजार छःह सौ तिरानबे) सत्संग-प्रवचन उपलब्ध है और

इससे पहलेके(सन् 1975 से 1989 तकके) भी कई छुटपुट सत्संग-प्रवचन उपलब्ध है।

[ ऐसे पुराने प्रवचन और भी इकट्ठे किये जा रहे हैं,जिसके अभीतक सौ-सौ प्रवचनोंके छः(600) प्रवचन-समूह (शतक) बन चूके हैं और सातवाँ शतक चल रहा है,जिसमें 15 प्रवचनोंका संग्रह  हो चूका है तथा और भी प्रयास चल रहा है ] ।

इन (सन् 1975 से 2005 तकके) हजारों सत्संग-प्रवचनोंमेंसे  कई प्रवचनोंके साथ तो उनके विषय (प्रवचनों​के नाम) भी लिखे हुए हैं जिससे हम अपनी रुचिके अनुसार मनचाहा प्रवचन खोजकर सुन सकते हैं।

जैसे,हमारे मनमें आया कि मनकी हलचल कैसे मिटे? तो हम कम्प्यूटर या मोबाइल में खोज (सर्च) की जगह 'मन' शब्द लिखकर खोजेंगे तो इन हजारों प्रवचनोंमेंसे जो-जो मन-सम्बन्धी प्रवचन हैं वो सब (229 प्रवचन) इकट्ठे होकर हमारे सामने आ जायेंगे और उनमेंसे हम अपनी पसन्दका प्रवचन सुनेंगे तो विशेष लाभ होगा।

[जब भूख लगी हो और उस समय अगर  मनचाहा भोजन मिल जाय तो विशेष लाभ होता है।

इसी प्रकार जब हमारी जिज्ञासा हो,जाननेकी भूख हो और उस समय अगर  हम ये प्रवचन सुनें तो विशेष लाभ होगा,जीवन सुधर जायेगा,दु:ख मिट जायेगा,आनन्द हो जायेगा]।

विशेष-प्रवचन।

श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराजके विशेष कैसेटोंके ७१ सत्संग-प्रवचन चुने गये हैं।इनके नाम (विषय) भी लिखे हुए हैं और आवाज भी साफ है।

(इसमें कई प्रवचन तो ऐसे हैं कि जो दूसरी जगह उपलब्ध होना मुश्किल  है)

वो ७१ प्रवचन यहाँ(इस पते)से) प्राप्त करें- 
http://db.tt/FzrlgTKe

[इनके शिवाय सन् 1990 से पहलेके हजारों प्रवचन तो अभी ओडियो कैसेटोंमें ही पङे हुए हैं,कम्प्यूटर आदिमें आये ही नहीं है, वो कार्यान्वित नहीं हो पा रहे हैं।उनके लिये तो जोरदार लगन और मेहनत आदिकी आवश्यकता है]।

इनके सिवाय श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराजकी आवाजमें कई भजन(संग्रह किये हुए 40 भजन) और कई प्रकारके कीर्तन(21 प्रकारके संकीर्तन) उपलब्ध हुए हैं।

उनके द्वारा नित्य-पाठ करनेके लिये शुरु करवाये हुए गीताजीके पाँच श्लोक भी (दो प्रकारके) उन्हीकी आवाजमें है।

उनके द्वारा गाया गया नानीबाईका मायरा(छः कैसेटोंवाला 48 विभागों (फाइलों) में है),(यह "नरसीजीका माहेरा" नामसे पाँच भागोंमें भी उपलब्ध है)।

श्रीविष्णुसहस्रनामस्तोत्रम्-पाठ तथा उन्हीकी आवाजमें गीता-माधुर्य है (इसका चौदहवाँ अध्याय अनुपलब्ध है और पन्द्रहवाँ अध्याय भी पूरा उपलब्ध नहीं हुआ)। (इसकी पूर्ति अन्य आवाज़ द्वारा की गई है)।

इसी प्रकार, गीता-गान

(प्रथम प्रकारका गीता-पाठ) है।

यह *सामूहिक आवृत्ति गीता-पाठ* है,
जिसमें आगे (पहले) तो श्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराज बोलते हैं और उनके पीछे दूसरे लोग दुबारा उसीको दोहराते हैं,बोलते हैं।

[जो गीताजीका शुध्द-उच्चारण सीखना चाहते हैं और गीताजी सीखना चाहते हैं  तथा गीताजीका गायन,गीत सुनना चाहते हैं , उनके लिये यह विशेष उपयोगी है।

इसकी साफ आवाजके लिये  दुबारा रिकॉर्डिंग भी की गई है]।

गीता-पाठ

(यह द्वितीय प्रकारका गीता-पाठ है)

[जो श्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजके साथ-साथ गीता-पाठ करना चाहते हैं, उनके लिये यह विशेष उपयोगी है]।

गीता-व्याख्या।

(यह करीब पैंतीस दिनों तककी कैसेटोंका  सेट है,जो 124 फाइलोंमें विभक्त है, जिसमें व्याख्या करके  पूरी गीताजी समझायी गयी है)।

[जो गीताजीका अर्थ समझना चाहते हैं, गीताजीका रहस्य जानना चाहते हैं, उनके लिये यह विशेष उपयोगी है],

मानसमें नाम-वन्दना

{रामचरितमानसके नाम वन्दना प्रकरण (1।18-28) की जो नौ दिनोंतक व्याख्या की गई थी और जिसकी "मानसमें नाम-वन्दना" नामक पुस्तक बनी थी उसके  आठ प्रवचन हैं, (नौ प्रवचन थे परन्तु उपलब्ध करीब आठ ही हुए)}।

"कल्याणके तीन सुगम मार्ग"।

'कल्याण के तीन सुगम मार्ग' नामक पुस्तककी उन्हीके द्वारा की गयी  व्याख्या   (सन् 29-1-2001 से 8-2-2001 तकके 11 प्रवचन)।

[यह एक, अद्वितीय वो पुस्तक है जिसकी व्याख्या स्वयं श्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजने की है]।

पाँचसौ चौंसठ प्रश्नोत्तर

श्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजसे कई लोग तरह-तरहके प्रश्न पूछा करते थे, जिसके जवाब देकर श्री महाराजजी बङी सरलतासे उनको समझा देते थे।

प्रश्नोंके उत्तर बङे सरल और सटीक होते थे तथा सुनकर हरेकको बङा सन्तोष होता था।

ऐसे ही कुछ (564) प्रश्नोत्तर उनके प्रवचनोंमेंसे छाँटकर, उन प्रवचनोंके अंश अलगसे इकठ्टे किये  गये हैं,जो बङे कामके हैं। वो भी उपलब्ध है।

इकहत्तर(71) दिनोंके सत्संग-प्रवचनोंका सेट-

श्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजके समयमें  रोजाना प्रातः पाँच बजे नित्य-स्तुति और गीताजीके करीब दस-दस श्लोकोंका पाठ होता था तथा हरि:शरणम् 2 हरि:शरणम् 2 संकीर्तन होता था फिर श्री महाराजजी सत्संग सुनाते थे।जिस प्रकार उन दिनोंमें प्रातः 5 बजे नित्य-स्तुति,गीता-पाठ,सत्संग आदि होता था उसी प्रकारसे इकहत्तर दिनोंके सत्संग-प्रवचनोंका एक सेट (सत्संग-समूह) तैयार किया गया है। वो भी उपलब्ध है।

इनके सिवा उनके द्वारा बतायी गयी  अपने जीवन-सम्बन्धी कई बातें भी लिखकर संग्रहीत की गई है।

तथा उनके श्रीमुखसे सुनकर लिखी हुई अनेक सूक्तियाँ (751 कहावतें,दोहे, आदि) भी उपलब्ध है।

इस प्रकार और भी अनेक कल्याणकारी उपयोगी-सामग्री उपलब्ध है।हमारेको चाहिये कि शीघ्र ही उनसे लाभ लें।

[जो कोई अपना शीघ्र और सरलता पूर्वक कल्याण चाहते हों तथा घरमें रहते हुए,सब काम-धन्धा करते हुए, सुखपूर्वक भगवत्प्राप्ति चाहते हों तो उनको चाहिये कि श्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजकी यह सत्संग-सामग्री अवश्य अपने पासमें रखें और काममें लें ]

ये सारी सामग्रियाँ इण्टरनेट पर उपलब्ध होनी मुश्किल है।किसीको चाहिये तो कम्प्यूटरसे कोपी करके नि:शुल्क (फ्री में) दी जा सकती है.

जो लेना चाहें,कृपया वो इस पते पर सम्पर्क करें-

-डुँगरदास राम, गाँव पोस्ट चाँवण्डिया, जिला नागौर, राजस्थान(भारत)।

मोबाइल नं० ये हैं- 9414722389  और ब्लाँगका नाम, पता इस प्रकार है -

सत्संग-संतवाणी.
श्रद्धेय स्वामीजी श्री
रामसुखदासजी महाराजका
साहित्य पढें और उनकी वाणी सुनें।
http://dungrdasram.blogspot.com/

इनके शिवाय श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराजकी गीता साधक-संजीवनी,गीता-दर्पण,साधन-सुधा-सिन्धु,एक संतकी वसीयत आदि करीब तीस पुस्तकें भी निःशुल्क दी जा सकती है,जिनको कम्प्यूटर,टेबलेट या मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं।

इस प्रकार यह शीघ्र-कल्याणकारी सामग्री हमारेको अपने पासमें रखनी चाहिये और यथाशीघ्र लाभ अवश्य लेना चाहिये।

श्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजके  लगातार सोलह वर्षोंवाले
12693 (बारह हजार छःह सौ तिरानबे) प्रवचनोंका विवरण इस प्रकार है-

सन् 1990 के 557 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1991 के 870 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1992 के 763 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1993 के 876 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1994 के 866 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1995 के 885 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1996 के 915 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1997 के 885 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1998 के 861 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1999 के 982 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

(सन् 2000 के 998 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

(सन् 2001 के 1005 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 2002 के 714 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 2003 के 729 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 2004 के 702 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 2005 के 85 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

http://dungrdasram.blogspot.com/

यह "राम कथा में सत्संग" का लिंक है।
इस में राम कथा गान (डुँगरदास राम आदि के द्वारा) और श्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराज का सत्संग है।
इस में वो सत्संग है जो श्री स्वामी जी महाराज  राम कथा के बाद में सुनाते थे।

"राम कथा में सत्संग" - https://drive.google.com/folderview?id=0B1hTIYwow9O-VUFxZ1pzMnlKUVE



श्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराज के प्रवचनोंकी हस्तलिखित सामग्री ।

श्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराज के बहुत वर्षों के सत्संग- प्रवचनों वाले हाथ से लिखे हुए (अप्रकाशित) रजिस्टर पङे हुए हैं । वो श्री महाराज जी के रिकोर्ड किये हुए सत्संग- प्रवचनों को टेप के द्वारा सुन-सुन कर उन प्रवचनों के अनुसार लिखे गये हैं ।

श्री महाराज जी कभी-कभी लोगों को लिखने के लिये कह भी देते थे।

कभी-कभी तो ऐसा अवसर आता कि लिखने वाले उपस्थित न रहने के कारण सब प्रवचन लिखने में कठिनता होती; तो लिखवाने वालों के पूछने पर श्री महाराज जी  कह देते कि सिर्फ प्रातः पाँच बजे वाले प्रवचन ही (रोजना के) लिख लो (पर लिखो अवश्य)।

एक बार तो प्रवचन लिखने वाले एक सज्जन श्री महाराज जी से बोले कि बहुत वर्षों के लिखे हुए ढेर सारे हस्तलिखित रजिस्टर पहले के भी पङे हुए हैं। वे भी पूरे पुस्तक रूप में छपवाये नहीं जा रहे हैं। यह देखकर लिखने का उत्साह नहीं हो रहा है। इसलिये मनमें आती है कि रोजाना के सब प्रवचन लिखना बन्द कर दें और कभी-कभी कोई विशेष प्रवचन हों तो उन-उन को ही लिख लें।

ऐसा कहने पर भी श्री महाराज जी ने लिखने का काम बन्द नहीं करने दिया और लिखवाते रहे। (शायद इसलिये कि आगे जब कभी ऐसा अवसर आये तो ये प्रवचन पुस्तक रूप में छपवाये जा सके। सामग्री उपलब्ध रहेगी तभी तो छपवा सकेंगे और यदि सामग्री ही नहीं होगी तो क्या छपवायेंगे)।

जबकि बिना मन के किसी से ऐसा करवाना उनको पसन्द नहीं था, महाराज जी के लिये यह बङे संकोच की बात थी। फिर भी लोकहित के लिये वो यह सत्संग प्रवचन लिखवाने का काम करवाते रहे।

महापुरुषों ने कृपा करके जो सामग्री तैयार करवायी थी, वो सामग्री अभी तो उपलब्ध है । उनकी कोई फोटो काॅपी भी करवायी हुई नहीं है। मूल रूप में ही पङी है। अगर पाँच- दस प्रवचनों की सामग्री भी क्षतिग्रस्त हो गई तो दुबारा प्राप्त कर लेना हाथ की बात नहीं है ; क्योंकि उनकी कोई प्रतिलिपि नहीं है।

भविष्य में न जाने कैसा समय आये और यह पुस्तक रूप में प्रकाशित करवाने वाला काम हो पाये या न हो पाये।

यह सामग्री ऐसे ही पङी न रह जाय। पङी- पङी सामग्री बेकार भी हो जाती है तथा पुरानी होकर नष्ट भी हो जाती है।

उनको पुस्तक या पत्रिका आदि के रूप में क्रमशः छपवाकर लोगों तक पहुँचाया जाय तो दुनियाँ की बङी भारी सेवा होगी। बङा भारी काम हो जायेगा।

यह भगवान् और महापुरुषों की भी बङी सेवा है। इस सामग्री के कुछ लेख तो पुस्तक रूप में प्रकाशित हुए थे ; लेकिन बहुत सारी सामग्री अभी-भी अप्रकाशित ही पङी है।

कई लोगों को तो इस सामग्री का पता भी नहीं है। कुछ लोगों को पता है पर वो भी मूकदर्शक-से ही बने हुए हैं। काम कुछ नहीं हो पा रहा है।

(वो लिखी हुई सामग्री पहले बीकानेर आदि में थी। अब वो गीताप्रेस गोरखपुर में है। लेकिन वहाँ भी उनका कोई काम होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। सुना है कि (उनका महत्त्व न समझने के कारण ) वहाँ भी भाररूप में ही पङी है । उस सामग्री के कारण जगह रुकी हुई लगती है)। 

इसलिये हमलोगों को चाहिये कि प्रयास करके, पुस्तक आदि छपवा कर के वो सामग्री लोगों तक पहुँचायें।

http://dungrdasram.blogspot.in/?m=1

रविवार, 1 मई 2016

सत्संग-सामग्री(श्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजकी लिखित और आडियो रिकॉर्डवाली सत्संग-सामग्री आदि)।

                   ।।श्रीहरिः।। 


@सत्संग-सामग्री@

(श्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजकी लिखित और आडियो रिकॉर्डवाली सत्संग-सामग्री आदि)।

श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराजके सोलह वर्षोंके तो लगातार (सन् 1990 से 2005 तकके बारह हजार छःह सौ तिरानबे) सत्संग-प्रवचन उपलब्ध है और

इससे पहलेके(सन् 1975 से 1989 तकके) भी कई छुटपुट सत्संग-प्रवचन उपलब्ध है।

[ ऐसे पुराने प्रवचन और भी इकट्ठे किये जा रहे हैं,जिसके अभीतक सौ-सौ प्रवचनोंके छः(600) प्रवचन-समूह (शतक) बन चूके हैं और सातवाँ शतक चल रहा है,जिसमें 15 प्रवचनोंका संग्रह  हो चूका है तथा और भी प्रयास चल रहा है ] ।

इन (सन् 1975 से 2005 तकके) हजारों सत्संग-प्रवचनोंमेंसे  कई प्रवचनोंके साथ तो उनके विषय (प्रवचनों​के नाम) भी लिखे हुए हैं जिससे हम अपनी रुचिके अनुसार मनचाहा प्रवचन खोजकर सुन सकते हैं।

जैसे,हमारे मनमें आया कि मनकी हलचल कैसे मिटे? तो हम कम्प्यूटर या मोबाइल में खोज (सर्च) की जगह 'मन' शब्द लिखकर खोजेंगे तो इन हजारों प्रवचनोंमेंसे जो-जो मन-सम्बन्धी प्रवचन हैं वो सब (229 प्रवचन) इकट्ठे होकर हमारे सामने आ जायेंगे और उनमेंसे हम अपनी पसन्दका प्रवचन सुनेंगे तो विशेष लाभ होगा।

[जब भूख लगी हो और उस समय अगर  मनचाहा भोजन मिल जाय तो विशेष लाभ होता है।

इसी प्रकार जब हमारी जिज्ञासा हो,जाननेकी भूख हो और उस समय अगर  हम ये प्रवचन सुनें तो विशेष लाभ होगा,जीवन सुधर जायेगा,दु:ख मिट जायेगा,आनन्द हो जायेगा]।

● विशेष-प्रवचन ●।

श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराजके विशेष कैसेटोंके ७१ सत्संग-प्रवचन चुने गये हैं।इनके नाम (विषय) भी लिखे हुए हैं और आवाज भी साफ है।

(इसमें कई प्रवचन तो ऐसे हैं कि जो दूसरी जगह उपलब्ध होना मुश्किल  है)

वो ७१ प्रवचन यहाँ(इस पते)से) प्राप्त करें- 
http://db.tt/FzrlgTKe

[इनके शिवाय सन् 1990 से पहलेके हजारों प्रवचन तो अभी ओडियो कैसेटोंमें ही पङे हुए हैं,कम्प्यूटर आदिमें आये ही नहीं है, वो कार्यान्वित नहीं हो पा रहे हैं।उनके लिये तो जोरदार लगन और मेहनत आदिकी आवश्यकता है]।

इनके सिवाय श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराजकी आवाजमें कई ● भजन ● (संग्रह किये हुए 40 भजन) और कई प्रकारके ● कीर्तन ● (21 प्रकारके संकीर्तन) उपलब्ध हुए हैं।

उनके द्वारा नित्य-पाठ करनेके लिये शुरु करवाये हुए ● गीताजीके पाँच श्लोक ● भी (दो प्रकारके) उन्हीकी आवाजमें है।

उनके द्वारा गाया गया ● नानीबाईका मायरा ● (छः कैसेटोंवाला 48 विभागों (फाइलों) में है),(यह ●" नरसीजीका माहेरा "● नामसे पाँच भागोंमें भी उपलब्ध है)।

● श्रीविष्णुसहस्रनामस्तोत्रम् ● -पाठ तथा उन्हीकी आवाजमें ● गीता-माधुर्य ● है (इसका चौदहवाँ अध्याय अनुपलब्ध है और पन्द्रहवाँ अध्याय भी पूरा उपलब्ध नहीं हुआ। इसकी पूर्ति अन्य आवाज़ द्वारा की गई है)।

इसी प्रकार, गीता-गान

(प्रथम प्रकारका गीता-पाठ) है।

यह

 ● *सामूहिक आवृत्ति गीता-पाठ* ●

 है,
जिसमें आगे (पहले) तो श्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराज बोलते हैं और उनके पीछे दूसरे लोग (दुबारा उसीको) दोहराते हैं,बोलते हैं।

[जो गीताजीका शुद्ध-उच्चारण सीखना चाहते हैं और गीताजी सीखना चाहते हैं  तथा गीताजीका गायन,गीत सुनना चाहते हैं , उनके लिये यह विशेष उपयोगी है।

इसकी साफ आवाजके लिये  दुबारा रिकॉर्डिंग भी की गई है]।

● गीता-पाठ ●।

(यह द्वितीय प्रकारका गीता-पाठ है)।

[जो श्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजके साथ-साथ गीता-पाठ करना चाहते हैं, उनके लिये यह विशेष उपयोगी है]।

● गीता-व्याख्या ●।

(यह करीब पैंतीस दिनों तककी कैसेटोंका  सेट है,जो 124 फाइलोंमें विभक्त है, जिसमें व्याख्या करके  पूरी गीताजी समझायी गयी है)।

[जो गीताजीका अर्थ समझना चाहते हैं, गीताजीका रहस्य जानना चाहते हैं, उनके लिये यह विशेष उपयोगी है]

● मानसमें नाम-वन्दना ●

{रामचरितमानसके नाम- वन्दना प्रकरण (1।18-28) की जो नौ दिनोंतक व्याख्या की गई थी और जिसकी "मानसमें नाम-वन्दना" नामक पुस्तक बनी थी उसके  आठ प्रवचन हैं, (नौ प्रवचन थे परन्तु उपलब्ध करीब आठ ही हुए)}।

● "कल्याणके तीन सुगम मार्ग" ●।

'कल्याण के तीन सुगम मार्ग' नामक पुस्तककी उन्हीके द्वारा की गयी  व्याख्या   (सन् 29-1-2001 से 8-2-2001 तकके 11 प्रवचन)।

[यह एक, अद्वितीय वो पुस्तक है जिसकी व्याख्या स्वयं श्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजने की है]।

● पाँचसौ चौंसठ प्रश्नोत्तर ●।

श्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजसे कई लोग तरह-तरहके प्रश्न पूछा करते थे, जिसके जवाब देकर श्री महाराजजी बङी सरलतासे उनको समझा देते थे।

प्रश्नोंके उत्तर बङे सरल और सटीक होते थे तथा सुनकर हरेकको बङा सन्तोष होता था।

ऐसे ही कुछ (564) प्रश्नोत्तर उनके प्रवचनोंमेंसे छाँटकर, उन प्रवचनोंके अंश अलगसे इकठ्टे किये  गये हैं,जो बङे कामके हैं। वो भी उपलब्ध है।

● इकहत्तर(71) दिनोंके सत्संग-प्रवचनोंका सेट ●-

श्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजके समयमें  रोजाना प्रातः पाँच बजे नित्य-स्तुति और गीताजीके करीब दस-दस श्लोकोंका पाठ होता था तथा हरि:शरणम् 2 हरि:शरणम् 2 संकीर्तन होता था फिर श्री महाराजजी सत्संग सुनाते थे।जिस प्रकार उन दिनोंमें प्रातः 5 बजे नित्य-स्तुति,गीतापाठ,सत्संग आदि होता था उसी प्रकारसे इकहत्तर दिनोंके सत्संग-प्रवचनोंका एक सेट (सत्संग-समूह) तैयार किया गया है। वो भी उपलब्ध है।

इनके सिवा उनके द्वारा बतायी गयी  अपने जीवन-सम्बन्धी कई ● बातें ●भी लिखकर संग्रहीत की गई है।

तथा उनके श्रीमुखसे सुनकर लिखी हुई अनेक ● सूक्तियाँ ● (751 कहावतें,दोहे, आदि) भी उपलब्ध है।

इस प्रकार और भी अनेक कल्याणकारी उपयोगी-सामग्री उपलब्ध है। हमारेको चाहिये कि शीघ्र ही उनसे लाभ लें।

[जो कोई अपना शीघ्र और सरलता पूर्वक कल्याण चाहते हों तथा घरमें रहते हुए,सब काम-धन्धा करते हुए, सुखपूर्वक भगवत्प्राप्ति चाहते हों तो उनको चाहिये कि श्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजकी यह सत्संग-सामग्री अवश्य अपने पासमें रखें और काममें लें ]

ये सारी सामग्रियाँ इण्टरनेट पर उपलब्ध होनी मुश्किल है।किसीको चाहिये तो कम्प्यूटरसे कोपी करके नि:शुल्क (फ्री में) दी जा सकती है.

जो लेना चाहें,कृपया वो इस पते पर सम्पर्क करें-

-डुँगरदास राम, गाँव पोस्ट चाँवण्डिया, जिला नागौर, राजस्थान(भारत)।

मोबाइल नं० ये हैं- 9414722389  और ब्लाँगका नाम, पता इस प्रकार है -

सत्संग-संतवाणी.
श्रद्धेय स्वामीजी श्री
रामसुखदासजी महाराजका
साहित्य पढें और उनकी वाणी सुनें।
http://dungrdasram.blogspot.com/

इनके शिवाय श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराजकी गीता साधक-संजीवनी,गीता-दर्पण,साधन-सुधा-सिन्धु,एक संतकी वसीयत आदि करीब तीस पुस्तकें भी निःशुल्क दी जा सकती है,जिनको कम्प्यूटर,टेबलेट या मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं।

इस प्रकार यह शीघ्र-कल्याणकारी सामग्री हमारेको अपने पासमें रखनी चाहिये और यथाशीघ्र लाभ अवश्य लेना चाहिये।

श्रद्धेय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजके  लगातार सोलह वर्षोंवाले
12693 (बारह हजार छःह सौ तिरानबे) प्रवचनों आदि का विवरण इस प्रकार है-

सन् 1990 के 557 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1991 के 870 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1992 के 763 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1993 के 876 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1994 के 866 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1995 के 885 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1996 के 915 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1997 के 885 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1998 के 861 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1999 के 982 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

(सन् 2000 के 998 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

(सन् 2001 के 1005 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 2002 के 714 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 2003 के 729 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 2004 के 702 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 2005 के 85 सत्संग-प्रवचन -श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

http://dungrdasram.blogspot.com/

सत्संग-सामग्री(श्रध्देय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजकी लिखित और आडियो रिकॉर्डवाली सत्संग-सामग्री आदि)।

                          ।।श्रीहरिः।।

सत्संग-सामग्री

(श्रध्देय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजकी लिखित और आडियो रिकॉर्डवाली सत्संग-सामग्री आदि)।

श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराजके सोलह वर्षोंके तो लगातार (1990 से 2005 तक) सत्संग-प्रवचन उपलब्ध है और

इससे पहलेके(1975 से 1989 तकके) कई छुटपुट सत्संग-प्रवचन उपलब्ध है।

( ऐसे पुराने प्रवचन और भी इकट्ठे किये जा रहे हैं,जिसके अभीतक सौ-सौ प्रवचनोंके छः(600) प्रवचन-समूह (शतक) बन चूके हैं और सातवाँ शतक चल रहा है,जिसमें 15 प्रवचनोंका संग्रह  हो चूका है तथा और भी प्रयास चल रहा है ) ।

इन (1975-2005)में कई प्रवचनोंके साथ उनके विषय भी लिखे हुए हैं।

सन 1990 से पहलेके हजारों प्रवचन तो अभी ओडियो कैसेटोंमें ही पङे हुए हैं,कम्प्यूटर आदिमें आये ही नहीं है, वो कार्यान्वित नहीं हो पा रहे हैं।उनके लिये तो जोरदार लगन और मेहनत आदिकी आवश्यकता है।

इनके सिवाय श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराजकी आवाजमें कई भजन(संग्रह किये हुए 40 भजन) और कई प्रकारके कीर्तन(21 प्रकारके संकीर्तन) उपलब्ध हुए हैं।

उनके द्वारा नित्य-पाठ करनेके लिये शुरु करवाये हुए गीताजीके पाँच श्लोक भी उन्हीकी आवाजमें है।

उनके द्वारा गाया गया नानीबाईका मायरा(छः कैसेटोंवाला 48 विभागों (फाइलों)में है),

श्रीविष्णुसहस्रनामस्तोत्रम्-पाठ तथा उन्हीकी आवाजमें गीता-माधुर्य है (इसका 15 वाँ अध्याय पूरा उपलब्ध नहीं हुआ)।

इसी प्रकार, गीता-गान(प्रथम प्रकारका गीता-पाठ,सामूहिक गीता-पाठ, जो गीताजीका शुध्द उच्चारण सीखना चाहते हैं और गीताजी सीखना चाहते हैं  तथा गीताजीका गायन,गीत सुनना चाहते हैं , उनके लिये यह विशेष उपयोगी है।इसकी साफ आवाजके लिये  दुबारा रिकॉर्डिंग की गई है )।

गीता-पाठ(द्वितीय प्रकारका गीता-पाठ (जो श्रध्देय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजके साथ-साथ गीता-पाठ करना चाहते हैं, उनके लिये यह विशेष उपयोगी है ),

गीता-व्याख्या (करीब पैंतीस दिन तककी कैसेटोंका  सेट(124 फाइलोंमें)है, जिसमें व्याख्या करके  पूरी गीताजी समझायी गयी है),

मानसमें नाम-वन्दना {रामचरितमानसके नाम वन्दना प्रकरण (1।18-28) की जो नौ दिनोंतक व्याख्या की गई थी और जिसकी "मानसमें नाम-वन्दना" नामक पुस्तक बनी थी उसके  आठ प्रवचन हैं, (नौ प्रवचन थे परन्तु उपलब्ध करीब आठ ही हुए)}।

"कल्याणके तीन सुगम मार्ग" नामक पुस्तककी उन्हीके द्वारा की गयी  व्याख्या   (सन् 29-1-2001 से 8-2-2001 तकके प्रवचन। यह वो पुस्तक है जिनकी व्याख्या स्वयं श्रध्देय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजने की है)।

प्रश्नोत्तर (564)

श्रध्देय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजसे कई लोग तरह-तरहके प्रश्न पूछा करते थे जिसके जवाब देकर श्री महाराजजी बङी सरलतासे उनको समझा देते थे।प्रश्नोंके उत्तर बङे सटीक होते थे और सुनकर हरेकको बङा सन्तोष होता था।ऐसे ही कुछ (564) प्रश्नोत्तर उनके प्रवचनोंमेंसे छाँटकर उन प्रवचनोंके अंश अलगसे इकठ्टे किये  गये हैं,जो बङे कामके हैं वो भी उपलब्ध है।

इकहत्तर(71) दिनोंके सत्संग-प्रवचनोंका सेट-

श्रध्देय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजके समयमें  रोजाना प्रातः पाँच बजे नित्य-स्तुति और गीताजीके करीब दस-दस श्लोकोंका पाठ होता था तथा हरि:शरणम् 2 हरि:शरणम् 2 संकीर्तन होता था फिर श्री महाराजजी सत्संग सुनाते थे।जिस प्रकार उन दिनोंमें प्रातः 5 बजे नित्य-स्तुति,गीता-पाठ,सत्संग आदि होता था उसी प्रकारसे इकहत्तर दिनोंके सत्संग-प्रवचनोंका एक सेट (सत्संग-समूह) तैयार किया गया है, वो भी उपलब्ध है।

इनके सिवा उनके द्वारा बतायी गयी  अपने जीवन-सम्बन्धी कई बातें भी लिखकर संग्रहीत की गई है।

तथा उनके श्रीमुखसे सुनकर लिखी हुई अनेक सूक्तियाँ (751 कहावतें,दोहे, आदि) भी उपलब्ध है ।

इस प्रकार और भी अनेक कल्याणकारी उपयोगी-सामग्री उपलब्ध है।हमारेको चाहिये कि शीघ्र ही उनसे लाभ लें।

ये सारी सामग्रियाँ इण्टरनेट पर उपलब्ध नही है.किसीको चाहिये तो कम्प्यूटरसे कोपी करके नि:शुल्क दी जा सकती है.

जो लेना चाहें,कृपया वो इस पते पर सम्पर्क करें-

-डुँगरदास राम, गाँव पोस्ट चाँवण्डिया, जिला नागौर, राजस्थान(भारत)।

मोबाइल नं० ये हैं- 9414722389  और ब्लाँगका नाम पता इस प्रकार है -

सत्संग-संतवाणी.
श्रध्देय स्वामीजी श्री
रामसुखदासजी महाराजका
साहित्य पढें और उनकी वाणी सुनें।
http://dungrdasram.blogspot.com/

इनके शिवाय श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराजकी गीता साधक-संजीवनी,गीता-दर्पण,साधन-सुधा-सिन्धु,एक संतकी वसीयत आदि करीब तीस पुस्तकें भी निःशुल्क दी जा सकती है,जिनको कम्प्यूटर,टेबलेट या मोबाइल पर भी पढ सकते हैं।

इस प्रकार यह शीघ्र-कल्याणकारी सामग्री हमारेको अपने पासमें रखनी चाहिये और यथाशीघ्र लाभ अवश्य लेना चाहिये।

श्रध्देय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजके  लगातार सोलह वर्षोंवाले
12693 (बारह हजार छःह सौ तिरानबे) प्रवचनोंका विवरण इस प्रकार है-

सन् 1990 के 557 सत्संग-प्रवचन -श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1991 के 870 सत्संग-प्रवचन -श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1992 के 763 सत्संग-प्रवचन -श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1993 के 876 सत्संग-प्रवचन -श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1994 के 866 सत्संग-प्रवचन -श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1995 के 885 सत्संग-प्रवचन -श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1996 के 915 सत्संग-प्रवचन -श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1997 के 885 सत्संग-प्रवचन -श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1998 के 861 सत्संग-प्रवचन -श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 1999 के 982 सत्संग-प्रवचन -श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

(सन् 2000 के 998 सत्संग-प्रवचन -श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

(सन् 2001 के 1005 सत्संग-प्रवचन -श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 2002 के 714 सत्संग-प्रवचन -श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 2003 के 729 सत्संग-प्रवचन -श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 2004 के 702 सत्संग-प्रवचन -श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

सन् 2005 के 85 सत्संग-प्रवचन -श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज।

http://dungrdasram.blogspot.com/

पाँचसौ चौंसठ प्रश्नोत्तर(श्रध्देय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराज)

                   ।।श्रीहरिः।।

पाँचसौ चौंसठ प्रश्नोत्तर

(श्रध्देय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराज)।

श्रध्देय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजसे कई लोग तरह-तरहके प्रश्न पूछा करते थे जिसके जवाब देकर श्री महाराजजी बङी सरलतासे उनको समझा देते थे।प्रश्नोंके उत्तर बङे सटीक होते थे और सुनकर हरेकको बङा सन्तोष होता था।ऐसे ही कुछ (564) प्रश्नोत्तर उनके प्रवचनोंमेंसे छाँटकर उन प्रवचनोंके अंश अलगसे इकठ्टे किये  गये हैं,जो बङे कामके हैं वो भी उपलब्ध है।

वो प्रश्नोत्तर-सामग्री यहाँसे प्राप्त करें-

https://www.dropbox.com/sh/ihloss2llub2ryl/AAAGxmm-Gf8vHW8P6afnTZuba?dl=0

http://dungrdasram.blogspot.com/