शुक्रवार, 22 जनवरी 2016

सुख चाहते हो तो भगवानको याद करो... -श्रध्देय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराज।

                      ।।श्रीहरि:।।

सुख चाहते हो तो भगवानको याद करो...
-श्रध्देय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराज।

...
सुख चाहते हो तो भगवानको याद करो,भगवानका नाम लो,भगवानमें तल्लीन होकर लग जाओ। सुख सबही-रिध्दि और सिध्दि जाके हाजर खड़ी है आगे. रिध्दि और सिध्दि आपकी गर्ज करेगी,चीजें आपकी गर्ज करैगी।आप चीजेंकी (चीजोंकी) गर्ज करते हो तो चीजें अगाड़ी भागेगी,आप दूर रहोगे,आपको मिलेगी नहीं,पूरी मिलेगी नहीं अर(और) निश्चिन्त हो जाओ और भगवान में लग जाओ तो सब-भगवान भी मिलेंगे अर संसार भी मिलेगा अर सगली चीजें मिलेगी अर सब चीज मिलेगी।मौज हो जायेगी।... -श्रध्देय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजके दि.19980801_0518 बजेवाले प्रवचन का अंश (यथावत)।
...

http://dungrdasram.blogspot.com/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें