रविवार, 7 फ़रवरी 2016

इकहत्तर दिनोंका "सत्संग-समूह"(श्रध्देय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजका सत्संग)।

                       ।।श्रीहरि:।।


इकहत्तर दिनोंका "सत्संग-समूह"

(श्रध्देय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराजका सत्संग)।

श्रध्देय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराज प्रतिदिन प्रातः 
पाँच बजेके बाद सत्संग करवाते थे।

पाँच बजते ही गीताजीके चुने हुए कुछ श्लोकों द्वारा नित्य-स्तुति,प्रार्थना शुरू हो जाती थी,फिर गीताजीके(प्रतिदिन क्रमशः) दस-दस श्लोकोंका पाठ और हरि:शरणम् हरि:शरणम् ... आदिका संकीर्तन होता था।
ये तीनों करीब सतरह मिनटोंमें हो जाते थे।

इसके बाद(0518) श्रध्देय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराज सत्संग सुनाते थे,जो बङा विलक्षण और अत्यन्त प्रभावशाली था।
उससे बङा भारी लाभ होता था।

प्रतिदिन गीताजीके करीब दस-दस श्लोकोंका पाठ करते-करते लगभग सत्तर-इकहत्तर दिनोंमें पूरी गीताजीका पाठ हो जाता था।

इस प्रकार इकहत्तर दिनोंमें नित्य-स्तुति और गीताजी सहित सत्संग-प्रवचनोंका एक सत्संग-समुदाय हो जाता था।
जिस प्रकार श्रीस्वामीजी महाराजके समय वो सत्संग होता था,वैसा सत्संग हम आज भी कर सकते हैं-

-इस बातको ध्यानमें रखते हुए एक इकहत्तर दिनोंके सत्संगका सेट(प्रवचन-समूह) तैयार किया गया है जिसमें ये चारों है(1-नित्य-स्तुति,2-गीताजीके दस-दस श्लोकोंका पाठ,3-हरि:शरणम्... संकीर्तन तथा 4-सत्संग-प्रवचन-ये चारों है)।

चारों एक नम्बर पर ही जोङे गये हैं;इसलिये एक बार चालू कर देनेपर चारों अपने-आप सुनायी दे-देंगे,बार-बार चालू नहीं करने पङेंगे।

इसमें विशेषता यह है कि ये चारों
श्रध्देय स्वामीजी श्रीरामसुखदासजी महाराज की  ही आवाज (स्वर)में है।

महापुरुषोंकी आवाजमें अत्यन्त विलक्षणता होती है,बङा प्रभाव होता है,उससे बङा भारी लाभ होता है। इसलिये कृपया इसके द्वारा वो लाभ स्वयं लें और दूसरोंको भी लाभ लेनेके लिये प्रेरित करें।।

कई अनजान लोग साधक-संजीवनी और गीताजीको अलग-अलग मान लेते हैं,उनको समझानेके लिये कि गीताजी साधक-संजीवनीसे अलग नहीं है,दोनों एक ही हैं,दो नहीं है-इस दृष्टिसे इसमें साधक-संजीवनीका नाम भी जोङा गया है, इससे साधक-संजीवनीका प्रचार भी होगा।

इसमें सुविधा के लिए प्रत्येक फाइल पर गीताजीके अध्याय और श्लोकोंकी संख्या लिखी गई है तथा 71 दिनोंकी संख्या भी लिखी गई है और बोली भी गई है।

यह (इकहत्तर दिनोंका "सत्संग-समूह") मोबाइलमें आसानीसे देखा और सुना जा सकता है तथा दूसरे यन्त्रों द्वारा भी सुना जा सकता है और मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव,सीडी प्लेयर,स्पीकर या टी.वी.के द्वारा भी सुना जा सकता है।

इस प्रकार हम घर बैठे या चलते-फिरते भी महापुरुषोंकी सत्संगका लाभ लै सकते हैं।

वो सत्संग नीचे दिये गये लिंक,पते द्वारा कोई भी सुन सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं -
नं १ - goo.gl/DMq0Dc (ड्रॉपबॉक्स)
नं २ - goo.gl/U4Rz43 (गूगल ड्राइव)

http://dungrdasram.blogspot.com/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें