निवेदन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
निवेदन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 8 अगस्त 2014

ज्ञानगोष्ठीमें सज्जनोंसे निवेदन

।।श्री हरि:।।

एक निवेदन

सीताराम सीताराम

ज्ञानगोष्ठीके सज्जन सनेही सदस्योंको सादर रामजी राम राम महाराज।

आजकल कई लोगोंके अनचाहे पोस्टोंसे कई लोगोंको जो कष्ट हुआ है, उसके लिये उन सभी सज्जनोंसे मैं माफी माँगता हूँ।साथ ही मैं उन लोगोंसे प्रार्थना करता हूँ कि आइन्दा कोई ऐसी सामग्री न भेजें कि जिससे किसीको कोई तकलीफ हो।

इसके सिवा एक प्रार्थना सभीसे करता हूँ कि सामग्री वही भेजें जो आवश्यक हो और जिससे लोगोंको प्रसन्नता हो,ज्ञान हो।

जो सामग्री भेजी जा चूकी हो,कृपया उसे बार-बार न भेजें।

लोगोंके सो जानेपर भी कृपया कुछ न भेजें।

कोई भी सामग्री भेजनेमें सभी स्वतन्त्र है।
कोई सामग्री पसन्द न आये तो आपत्ति जतानेमें भी सभी स्वतन्त्र है,परन्तु कृपया इसका दुरुपयोग न करें।

आपत्ति जताने पर भी कोई अगर परवाह न करें तो मेरेसे कहें।कृपया सीधे उस सदस्यसे फोन करके विवाद न करें (जैसा कि आजकलमें हुआ है)।

कोई बात पसन्द न आये तो स्वयं समूह छौड़कर अलग हो जाना अच्छा है; परन्तु किसीको छौड़नेके लिये विवश करना अच्छा नहीं है।

इस ज्ञानगोष्ठीमें करीब पचास जने हैं।कृपया कुछभी भेजना हो तो सौच-समझकर ही भेजें।

इस समूहमें कई आदरणीय,पूज्य संत-महात्मा हैं।कई आदरणीय  साधक,सत्संगी हैं।कई छौटे और कई बड़े भी हैं।कई शुरुआती और कई पुराने भी हैं।कई ऐसे हैं जिनको भगवत्सम्बनधी बातें ही अच्छी लगती है और कईयोंको इन बातोंके साथ-साथ सांसारिक-ज्ञानकी बातें भी अच्छी लगती है।

लोगोंकी रुचि अलग-अलग होती है।कोई अपनी रुचिकी सामग्री भेजें और वो हमारे पसन्द न आये तो कृपया उनका बुरा न मानें।सभ्यता-पूर्वक निवेदन करदें कि ऐसी सामग्री भेजना ठीक नहीं। जो सामग्री हमें पसन्द न आयी हो,वो दूसरे कईयोंको पसन्द आ जाया करती है,ऐसा देखनेमें आया है।

हमारा प्रयास तो यह रहना चाहिये कि अपनी समझमें अच्छीसे अच्छी सामग्री भेजें।

एक नम्बरकी सामग्री वही है,जो श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज और सेठजी श्री जयदयालजी गोयनदकाके सत्संगकी हो या उससे सम्बन्धित हो।
सीताराम सीताराम

--------------------------------------------------------------------

पता-
सत्संग-संतवाणी.
श्रध्देय स्वामीजी श्री
रामसुखदासजी महाराजका
साहित्य पढें और उनकी वाणी सुनें।
http://dungrdasram.blogspot.com/

बुधवार, 14 अगस्त 2013

गीता-माधुर्य(की रिकोर्डिंगका पता-)[लेखक और स्वर (बोलनेवाले)-श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज]।

गीता-माधुर्य

(की रिकोर्डिंगका पता-)

[लेखक और स्वर (बोलनेवाले)-श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज]।-


रिकोर्डिंग पाठका  पता- http://db.tt/ylSe6rQi


श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराजने प्रश्नोत्तर-शैलीमें गीताजी समझायी है।

उसमें श्लोकके अर्थसे से पहले प्रश्न लिखा है और उत्तरमें उस श्लोकका अर्थ लिखा है,जिससे गीताजी समझनेमें बड़ी सुगम और रुचिकर हो गई है।

इसका नाम है-'गीता-माधुर्य।

इसमें सिर्फ हिन्दी अर्थ है,संस्कृत श्लोक नही है,इसलिये कम पढे-लिखे मनुष्य भी इसको सुगमतासे समझ सकते हैं,वैसे यह बड़े-बड़े गीता-विशारदोंको भी सरलतासे गीताका रहस्य बताती है।

यह नित्य पाठ करने लायक है।

श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराजकी आवाज(स्वर)में इसकी रिकोर्डिंग है[इसके कुछ श्लोक(१४/१-२७,१५/१-५) कट गये हैं,किसी सज्जनके पास हों तो सूचना दें,बड़ी सेवा हो जायेगी] 

महापुरुषोंकी वाणी(स्वर)का महत्त्व समझनेवालोंके लिये तथा गीता और वाणीके प्रेमीजनोंके लिये यह बड़े कामकी वस्तु है।


गीता-माधुर्य (की रिकोर्डिंग) यहाँ(इस पते)से प्राप्त करें- http://db.tt/ylSe6rQi


यह ग्रंथ गीता-प्रेस गोरखपुरसे प्रकाशित हुआ है और इंटरनेट पर भी उपलब्ध है-
http://www.swamiramsukhdasji.org/

------------------------------------------------------------------------------------------------

पता-
सत्संग-संतवाणी. 
श्रध्देय स्वामीजी श्री 
रामसुखदासजी महाराजका 
साहित्य पढें और उनकी वाणी सुनें। 
http://dungrdasram.blogspot.com/