शनिवार, 16 अप्रैल 2016

छ:प्रकारके नौकर

                      ।।श्रीहरि।।

छःप्रकारके नौकर-

काम करनेवाले (नौकर अथवा सेवक) छः प्रकारके होते हैं -

पीर तीर चकरी पथर और फकीर अमीर |
जोय-जोय राखो पुरुष ये गुण देखि सरीर ||

१)पीर -इसे कोई काम कहें तो यह उस बातको काट देता है,

२)तीर -इसे कोई काम कहें तो तीरकी तरह भाग जाता है,फिर लौटकर नहीं आता,

३)चकरी-यहचक्रकी तरह चट काम करता है,फिर लौटकर आता है,फिर काम करता है|यह उत्तम नौकर होताहै,

४)पथर-यह पत्थरकी तरह पड़ा रहता है,कोई काम नहीं करता,

५)फकीर-यह मनमें आये तो काम करता है अथवा नहीं करता,

६)अमीर-इसे कोई काम कहें तो खुद न करके दूसरेको कह देता है|

(इसलिये मनुष्यको सेवकमें ये गुण देखकर रखना चाहिये)|

-श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराजकी पुस्तक "अनन्तकी ओर"

(से इसका यह अर्थ लिखा गया).

http://dungrdasram.blogspot.com/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें