बुधवार, 26 नवंबर 2014

काम,क्रोध आदि दशाएँ है,स्वयं नहीं,स्वयं(स्वरूप) इनसे अलग है।- श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज के दि.199900118/5.18 बजेके सत्संगसे।

19990118/518:-

देखो ! एक बात बतावें।

एक होता है आदमीके साथमें गुण और एक होती है दशा ।

ये क्रोध है काम है,लोभ है - ये दशा है।

दशा आती और जाती रहती है और स्वयं है ज्योंका (त्यों) रहता है, वेमें ( स्वयंमें) फर्क नहीं पड़ता।

ये दशा है।तो दशा बदलती है। (परन्तु हम नहीं बदलते)। ………दशा होती है वो दूजी (दूसरी) चीज होती है।आने-जाने वाली है वो दशा हुई और रहनेवाला स्वयं मालिक होता है।तो हम हैं स्वयं मालिक ।

(दशाएँ आती और जाती है, हम आते जाते नहीं हैं ।दशाएँ अलग है और हम अलग हैं,दशाएँ-काम,क्रोध,लोभ,मोह आदि हमारा स्वरूप नहीं है, हमारी चीज नहीं है;इनको अपना स्वरूप नहीं समझना चाहिये)।

ये हमारेमें नहीं है।

-श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज के दि.199900118/5.18 बजेके सत्संगसे।

(काम) है,क्रोध है- दशा है स्वयम् नहीं है।

श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज के दि.199900118/5.18 बजेके सत्संगसे।

------------------------------------------------------------------------------------------------

पता-
सत्संग-संतवाणी.
श्रध्देय स्वामीजी श्री
रामसुखदासजी महाराजका
साहित्य पढें और उनकी वाणी सुनें।
http://dungrdasram.blogspot.com/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें