मंगलवार, 9 दिसंबर 2014

पाँच श्लोक-पाठ और आवाज|(-श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज)| 

                          ||श्रीहरि:||

पाँच श्लोक-पाठ और आवाज |

(-श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज)| 

पाँच श्लोक आदिका पाठ उन महारुरुषों('श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज') की ही आवाजके साथ-साथ करेंगे तो अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूपमें अत्यन्त लाभ होगा।  

श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज द्वारा लोक-कल्याण-हित शुरु करवाये हुए  गीताजी(४/६-१०)के पाँच श्लोकोंका उन्हीकी आवाजमें पाठ यहाँसे प्राप्त करें- https://db.tt/moa8XQh7

------------------------------------------------------------------------------------------------

पता-
सत्संग-संतवाणी.
श्रध्देय स्वामीजी श्री
रामसुखदासजी महाराजका
साहित्य पढें और उनकी वाणी सुनें।
http://dungrdasram.blogspot.com/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें