।।श्रीहरि:।।
पुराने-प्रवचन
('श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज'के सन् १९९१ से पहलेके कुछ पुराने सत्संग-प्रवचन)।
-समूह (शतक १ से ६)।
श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज के सन् १९९१ से २००५ तकके काफी प्रवचन इण्टरनेट पर अपलोड किये हुए हैं(सब नहीं,सन् १९९० के प्रवचन और इसके बादवालोंमें भी बीच-बीचमें हजारोंकी संख्यामें अपलोड नहीं हो पाये हैं।
इन(सन् १९८९)से पहलेके ऐसे हजारों प्रवचनोंके आॅडियो कैसेट आज, अभी भी संग्रहमें पड़े हुए हैं,जो कार्यान्वित नहीं हो पा रहे हैं)।
उनमें सन् १९७५-१९८९ के बीचवाले कुछ प्रवचन यहाँ अपलोड किये गये हैं।
कुछ बादवाले प्रवचन, जिनके विषय हिन्दीमें लिखे गये हैं,वो भी यहाँ पोस्ट (अपलोड) किये गये हैं |
डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे पतोंपर जायें। {सामग्रीके आगे दिये गये लिंक(Link) पर क्लिक करें}।
कल्याण के तीन सुगम मार्ग(पुस्तक व्याख्या)-
'श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज'की यह वो पुस्तक है जिनकी व्याख्या स्वयं उन्होने(बीकानेर २००१ में) की है।
'कल्याणके तीन सुगम मार्ग'(पुस्तक- व्याख्या)
लेखक और बोलनेवाले-व्याख्या करनेवाले-
परम श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज, बीकानेर २००१(2001)l (दिनांक-२००१०१२९ से २००१०२०८तकके प्रवचन)|
(वो भी यहाँसे प्राप्त करें)।
--- goo.gl/MsZrfp
SEP.1993 -S.S.S.RAMSUKHDASJI MAHARAJ (एक महीनेके प्रवचन विषय-सूची सहित)।
--- goo.gl/U7dSCP
OCT.1993 -S.S.S.RAMSUKHDASJI MAHARAJ (एक महीनेके प्रवचन विषय-सूची सहित)।
--- goo.gl/J7f8Ad
सुरक्षाकी दृष्टिसे यहाँ एकसौ प्रवचनोंका समूह(शतक-सौ प्रवचन) बनाया गया है और इस प्रकार वो प्रवचन छ: शतकोंमें विभक्त किये गये हैं।भविष्यमें और भी प्रवचन उपलब्ध हुए तो वो भी इस शृंखलामें जोड़े जा सकते हैं।
'श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज'के पुराने प्रवचन (01)-शतक नं.१)
--- goo.gl/wFP6gR
'श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज'के पुराने प्रवचन (02)-शतक नं.२)
--- goo.gl/sulteG
'श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज'के पुराने प्रवचन (03)-शतक नं.३)
--- goo.gl/HR97cl
'श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज'के पुराने प्रवचन (04)-शतक नं.४)
--- goo.gl/tJIVbO
'श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज'के पुराने प्रवचन (05)-शतक नं.५)
--- goo.gl/BTzCNa
'श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज'के पुराने प्रवचन (06)-शतक नं.६)
--- goo.gl/1fsuI9
यहाँ भी देखें-
पुराने-प्रवचन-परम श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज के दुर्लभ (छूटे हुए) प्रवचन http://dungrdasram.blogspot.com/2013/09/blog-post_3586.html
विशेष-
'श्रध्देय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज'के उपलब्ध ये सभी प्रवचन कोई सज्जन लेना चाहें,तो बिना पैसे लै सकते हैं।कम्पूटरसे कोपी-प्रतिलिपि बनाकर उनको नि:शुल्क-मुफ्तमें दी जायेगी।
सम्पर्क सूत्र-
मो.नं.
०९४१४७२२३८९ (09414722389)।
------------------------------------------------------------------------------------------------
पता-
सत्संग-संतवाणी.
श्रध्देय स्वामीजी श्री
रामसुखदासजी महाराजका
साहित्य पढें और उनकी वाणी सुनें।
http://dungrdasram.blogspot.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें